
कोविंड संक्रमण को लेकर अरवल जिला प्रशासन सतर्क, दिया दिशा निर्देश
अरवल ( रंजन कुमार)। बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में बढ़ते मामले को मध्यनजर में जिला प्रशासन अब एकबार फिर सतर्क हो गया है। सरकार के ओर से जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं, अरवल जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने गाइडलाइन के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिया है।
जिले में मास्क चेकिंग का अभियान शुरू किया जाए निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहनों के लिए निर्देश दिया गया कोई भी बिना मास्क के पाए जाएंगे उनके वाहन जब्त किया जाएगा। दुकानदार और ग्राहक बिना मार्क्स के पकड़े जाएंगे तो दुकान सील कर दिया जाएगा।
0 Response to "कोविंड संक्रमण को लेकर अरवल जिला प्रशासन सतर्क, दिया दिशा निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें