-->

मेरी ब्लॉग सूची

मोतिहारी एसपी के निर्देश पर दबोचे गए बदमाश,  छापेमारी में हथियार भी बरामद

मोतिहारी एसपी के निर्देश पर दबोचे गए बदमाश, छापेमारी में हथियार भी बरामद

मोतिहारी ।  गोविंदगंज थाना क्षेत्र के छपकहिया निवाशी रामबाबू यादव को भभनोली जाने वाली रास्ते पर नकाबपोश अपराधियों ने पीछा करते हुए पहले बाईक छिनने का प्रयाश किया फिर असफल होने पर बाइक सवार को गोली मार दी उसके बाद पुलिस कप्तान नवीन चन्द्र झा ने त्वरित कार्यवाई करते हुए एक टीम बनाई जिसमें अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश को टीम का नेतृत्व दिया , छापेमारी टीम में गोविंदगंज इंस्पेक्टर सरफराज अहमद,संग्रामपुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के साथ मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार, साथ ही तकनीकी सेल के एसआई मनीष कुमार,मुन्ना कुमार,चिरंजीवी कुमार,नित्यानंद दुबे को शामिल किया गया उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें विकाश उपाध्याय,अतुल कुमार मिश्र,सौरभ कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। 


पुलिस ने छापेमारी के दौरान विकाश उपाध्याय के घर से अर्द्ध निर्मित हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया पुलिस को अपराधियों के पास से एक मैगजीन,सात कारतुस, एक अर्ध निर्मित कट्टा, एक पिस्टल जिसमें लकड़ी का बट लगा हुआ ,साथ ही दो मोबाईल फोन भी बरामद किया । 

0 Response to "मोतिहारी एसपी के निर्देश पर दबोचे गए बदमाश, छापेमारी में हथियार भी बरामद "

एक टिप्पणी भेजें

LATEST