PM मोदी का 23 अक्टूबर से बिहार में ताबड़तोड़ चुनावी अभियान, 12 रैलियों को करेंगे संबोधित


डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर से बिहार चुनाव में अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कुल 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की हर रैली में उनके साथ मंच पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. बिहार विधान सभा चुनाव में पीएम मोदी मोदी एक दिन में तीन जनसंभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 अक्टूबर को पहली रैली सासाराम, गया और भागलपुर में होगी, जबकि 28 अक्टूबर को दूसरी रैली दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी. एक नवंबर को तीसरी रैली छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में होगी और आखिर रैली 3 नवंबर को सहरसा, अररिया और बेतिया में होगी.

पीएम मोदी की रैली के दौरान शोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए संख्या सीमित किया गया है, हर व्यक्ति को मास्क लेकर आना होगा और सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी. जहां एक पर सभा होगी उस क्षेत्र के 20 जगहों पर एलसीडी स्क्रीन पर होगा. एक समय पर पीएम मोदी सौ सभा को संबोधित करेंगे.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST