Bihar Election 2020: कांग्रेस ने 21 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट का किया ऐलान, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव



पटना. बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस (Congress) ने पहले चरण के लिए अपने 21 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन से 70 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने बक्सर से मुन्ना तिवारी, सिकंदरा से सुधीर कुमार ऊर्फ बंटी चौधरी, लखीसराय से अमरेश कुमार अनीश और बाढ़ से सत्येंद्र बहादुर जैसे उम्‍मीदवारों पर दांव खेला है.

कांग्रेस के पहले चरण के प्रत्याशी

  • कहलगांव- शुभानंद मुकेश
  • हिसुआ- नीतू कुमारी
  • बक्सर- मुन्ना तिवारी
  • बिक्रम- सिद्दार्थ
  • कुटुम्बा- राजेश राम
  • औरंगाबाद- आनंद शंकर सिंह
  • सिकंदरा- सुधीर कुमार ऊर्प बंटी चौधरी
  • करगहर- संतोष मिश्रा
  • सुल्तानगंज- ललन कुमार
  • लखीसराय- अमरेश कुमार अनीश
  • अमरपुर- जितेंद्र सिंह,
  • गया- मोहन श्रीवास्तव
  • चेनारी- मुरारी प्रसाद गौतम
  • राजपुर- विश्वनाथ राम
  • चैनपुर- प्रकाश कुमार सिंह
  • बाढ़- सत्येंद्र बहादुर
  • टेकारी- सुमंत कुमार
  • गोबिन्दपुर- मो. कामरान

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST