आरसीपी सिंह के जनसंपर्क अभियान के दौरान दो दल के बीच झड़प एक कार्यकर्ता का फूटा सिर


बलिया/बेगूसराय: (बीके गुलशन) बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह के जनसंपर्क अभियान के दौरान नगर पंचायत के मसूरचक में दो दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इस घटना में दोनों दलों के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा रोड़ेबाजी करने से जदयू के जिला युवा सचिव मुन्ना महतो घायल हो गये. वहीं पार्टी के नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार को भी चोटें आई हैं. जबकि जाप के भी कार्यकर्ता अविनाश कुमार एवं बलबंत कुमार को चोटें लगी है. जिन सभी का उपचार बलिया पीएचसी में कराया गया है. जो मामला स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर शांत हुआ. मारपीट एवं रोड़ेबाजी से घायल जदयू नेता मुन्ना महतो ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह का जनसंपर्क अभियान शुक्रवार को बड़ी बलिया के सिराजा एवं नगर पंचायत के मसूर चक में था. सिराजा में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद मसूर चक गांव पहुंचे थे. जहां जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन कर एनडीए के नीतीश सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा था. साथ ही साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी शशिकांत कुमार शशि उर्फ अमर कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे दल के कार्यकर्ता एवं उनके दर्जनों समर्थक राष्ट्रीय महासचिव के वाहन को रोक लिया. सड़क पर लेट कर राष्ट्रीय महासचिव के काफिले को जाने से रोक लिया. साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बगैर नल जल का कार्य पूरा किये उद्घाटन करने, बलिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं होने, मुंगेर में हुई गोलीकांड से जुडे़ में सवालों के जवाब की मांग करने लगे.

इस सवाल का विरोध काफिले में शामिल जदयू के स्थानीय कार्यकर्ता करने लगे. फलस्वरुप दोनों कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई. जो मामला बढ़कर मारपीट एवं रोड़ेबाजी में तब्दील हो गया. इस घटना में हां जदयू एवं जाप के आधे दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गये. जिसका इलाज बलिया पीएससी में कराया गया. जबकि घटना में घायल जाप के कार्यकर्ता ने भी बताया कि सवाल पूछे जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा हम लोगों पर हमला बोल दिया गया.
घायल-जदयू युवा के जिला महासचिव मुन्ना महतो 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST