सासाराम सीट से राजद प्रत्यासी राजेश गुप्ता ने किया नामांकन।


रोहतास: (रंजन कुमार)
नामांकन के अंतिम दिन आज सासाराम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी राजेश गुप्ता ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। राजेश गुप्ता के नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थक जुटे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के कारण समर्थक नामांकन स्थल से दूर ही रहे। बता दें कि राजद ने राजेश गुप्ता को सासाराम विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। अपने नामांकन के बाद राजेश गुप्ता ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि सासाराम का चौमुखी विकास हो। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जो मूलभूत समस्याएं हैं। उन समस्याओं का निराकरण हो, इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच आए हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर भरोसा किया है। और वे जनता के विश्वास पर खरे उतर कर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। इन्हीं लक्ष्य को लेकर वह सासाराम सीट से मैदान में आए हैं। उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। हर जाति वर्ग तथा संप्रदाय के लोग उनसे संपर्क में हैं और वह सब को लेकर चलने की नीति पर काम करते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST