रालोसपा पार्टी से संकेत कुमार उर्फ चंदन कुशवाहा ने नामांकन कराया

शेखपुरा: बिहार विधानसभा का  चुनाव नजदीक है l शेखपुरा में नामांकन गुरुवार को अंतिम दिन था lसभी पार्टी के लोग एवं निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन  कराया l शेखपुरा विधानसभा सीट से रालोसपा के प्रदेश युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संकेत कुमार उर्फ चंदन कुशवाहा ने नामांकन करायाl राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा टिकट का सिंबल दिया गयाl चंदन कुशवाहा सरमेरा प्रखंड के तोड़ा गांव निवासी हैं, चंदन कुशवाहा अपनी मेहनती पर एक अलग पहचान बना चुके है l वे करीब 15 सालों से लगातार रालोसपा पार्टी से जुड़े हुए थे, और वह अभी फिलहाल वर्तमान में रालोसपा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं इतना ही नहीं वह सरमेरा प्रखंड के प्रमुख भी हैंl

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 15 वर्षों तक बड़े चाचा ने लूटा ना कहीं विकास किया सिर्फ लूटने का काम किया है कहीं भी विकास का नाम नहीं आता है l  वर्तमान में 15 सालों तक छोटे चाचा ने लूटा, कहीं भी विकास नहीं हुआ हैl सिर्फ कागज के पन्नों पर लिखा हुआ है कि बिहार में विकास हुआ लेकिन हकीकत देखा जाए सर्वे किया जाए तो कहीं भी पर भी विकास नहीं हुआ हैl उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में विकास नहीं किये हैl बिहार को बदलना है तो सरकार बदलिए, तब बिहार का विकास बदलेगाl बिहार को दोनों नेताओं ने सिर्फ लूटने का काम किया हैl कुछ भी विकास का काम नहीं किया हैl हमारे आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा जी शिक्षा को लेकर गांव से लेकर शहर तक सदन तक संघर्ष कर रहे थे, और अभी भी संघर्ष कर रहे हैंl शिक्षा को लेकर सरकार से अलग भी हुए हैं उनका मुख्य मुद्दा था कि बिहार में शिक्षा का बहार हो शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जिसे पा लेने से आदमी व्यक्ति खुद ब खुद अपने मेहनती के बल पर आगे बढ़ सकता हैl शिक्षा सभी लोगों के लिए अति आवश्यक हैl जिस तरह मनुष्य को खाना पानी इत्यादि चीज कपड़ा उसी प्रकार हर व्यक्ति को शिक्षा से जुड़ना चाहिएl सरकार का शिक्षा से संबंधित सभी कार्य फैल है lबिहार में बड़े-बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज होना चाहिए, मेडिकल कॉलेज होना चाहिए, जिससे बिहार के छात्र नौजवान बिहार में ही रह रह कर पढ़ सके, दूसरे राज्यों में जाना ना पड़ेl लेकिन बिहार की सरकार कुशासन सरकार ने कोई भी विकास का काम नहीं किया सिर्फ लोगों को झांसे में रखने का काम किया है lसरकार का नल जल योजना, सड़क, पुल, सभी जगह फैल हैl सरकार कोई अच्छा काम नहीं कर रही हैl सरकार को बदलिए तब बिहार बदलेगा भ्रष्टाचार को मिटाना है तब यह बिहार का विकास होगा lउन्होंने अंत में कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हमारे आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा जी का मुद्दा है कि पढ़ाई, लिखाई, सिंचाई, कमाई, पर काम करेगी और इसके अलावा अन्य सभी मुद्दों पर काम करेगी l चंदन कुशवाहा ने कहा कि मैं शेखपुरा की जनता से आवाहन करता हूं प्रार्थना करते हैं कि एक बार मौका दें आपका नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर काम करते रहूंगा lआपके हर दुख सुख में साथ रहूंगा l अगर मैं जीत कर आऊंगा तो शेखपुरा में उद्योग, रोजगार, इंजीनियरिंग, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, शिक्षा, व्यवस्था में सुधार पर विशेष विचार विमर्श करके लोगों को सुविधा देने का काम करेंगेl इस नामांकन में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख कार्यकर्ता लोग शामिल हुएl उमेश कुमार सुमन प्रदेश महासचिव, राहुल कुमार राष्ट्रीय महासचिव, बिपीन चौरसिया, महेंद्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष, अनीश कुमार धारी आईटी सेल अध्यक्ष, पमपुल कुमार सिंह प्रदेश महासचिव,प्रेम गुप्ता आईटी सेल, भागीरथ महतो प्रखंड अध्यक्ष घाटकुसुंबा अलावा अन्य प्रमुख साथी रालो सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेl

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST