नामांकन करने पहुँचे नेताजी शराब मामले में थे वारंटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

MOTIHARI: पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा के दिशा निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में लगी हुई है जिसके कारण पूरे जिले में अपराधियों एवं शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मची हुई है जिले में अपराधियों एवं शराब माफियाओं को लगातर गिरफ्तार कर जेल के अंदर भेजा जा रहा है 
इसी क्रम में आज नामांकन करने पहुँचे राष्ट्रीय गणतंत्र पार्टी के केसरिया विधानसभा से उम्मीदवार सुभाष साह को नगर थाना के दरोगा सुनील कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया 


क्या है पूरा मामला 

पूरा मामला दुमरियाघाट थाने में शराब कांड का है जिस कांड में 2017 में सुभाष साह आरोपित हुए थे 

शराब कांड में वाण्टेड थे सुभाष साह है जिस कांड में वो अभियुक्त है उस प्राथमिकी में उनके खिलाफ कुर्की निकला हुआ है और ईनके गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी हुई है ईसी मामले की जानकारी जब नगर थाना को मिली तब नगर थाने में तैनात दारोगा सुनील कुमार सिंह ने नामांकन कर बाहर निकलते ही गणतंत्र पार्टी के केसरिया से उम्मीदवार सुभाष साह को गिरफ्तार कर लिया और डूमरियाघाट पुलिस को सुपुर्द कर दिया पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।

क्या बोले गिरफ्तार वारण्टी नेता:- सुभाष साह 

वही गिरफ्तार नेता ने बताया की किसी साजिस के तहत मुझे फंसा कर और ईतने सालों तक मुझे कोई नोटिस नही भेजना और आज मेरे नामांकन करके बाहर आते ही मुझे गिरफ्तार करना एक साजिस है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST