मौका दिया तो बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना दूंगा: पप्पू यादव


आरा।
बिहार की जनता मुझे तीन साल का मौका दिया तो बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना दूंगा, अगर ऐसा नहीं किया तो बिहार के राजनीति से संयास ले लूंगा । उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शाहपुर विधानसभा सीट से अपने पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार मिश्रा के समर्थन में क्षेत्र के दियरा +2 उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। बिहार में लालू और नीतीश के पूर्व के 30 सालों के शासन काल पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पिछली सरकारों ने केवल  अगड़े पिछड़े को एक दूसरे से बांटने का काम किया। श्री यादव ने नीतीश सरकार के 15 साल के शासनकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा का क्या हुआ, बिहार के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला, नलजल, सात निश्चय योजना, हरियाली व बाढ़ से मुक्ति का क्या हाल है। ये सभी योजनाओं की जानकारी आज किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि एनसीआर की रिपोर्ट के अनुसार बलात्कार और अपराध के मामले में बिहार अव्वल नंबर पर है। पिछली सरकार के शासन काल में उंची जात के लोगों को पैरों के नीचे कुचला गया है। बिहार गरीबी व भूख के मामले में देश में 25 वा नंबर पर है। उन्होंने कोरोना काल की चर्चा करते  हुए कहा कि मैंने 32 लाख  लोगों को दूसरे प्रदेशों से अपने प्रदेश बिहार में लाने का काम किया।
जाती धर्म और मजहब से ऊपर उठकर लोगों की सेवा कर रहा हूँ। कोरोना काल के दौरान बैगलोर और कोटा जाकर बच्चों और छात्र को लाया।उन्होंने अपने पार्टी उम्मीदवार राकेश मिश्रा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मैं हाईकोर्ट में एक प्रतिज्ञा पत्र दिया हूं जिसमें वादा किया हूं कि अगर जनता ने मुझे एक बार मौका दिया तो बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना दूंगा, यदि बिहार को एशिया का नंबर वन प्रदेश नहीं बना पाया तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। सत्ता में आया तो प्रतेक गरीब व असहाय महिलाओं और बुजुर्गों के खाते में प्रति माह तीन हजार रुपए सहायता भता दूंगा। साथ ही प्रत्येक परिवारों को सात किलो आटा, पांच किलो चावल और दाल दूंगा। ताकि किसी को भी भीख ना मांगनी पड़े। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे मौका मिला तो गरीबों पर कोई जुर्म नहीं कर सकता हैं। बिहार में हर माताएं, बहनें व बेटियां बेखौफ होकर बारह बजे रात में भी बिना डर के घर से निकल सकती हैं। सत्ता में आने के तीन माह के अंदर सभी अपराधी जेल में या शमशान में होंगे। युवाओं और दुकानदारों की चर्चा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इंटर व बीए पास युवाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपए देंगे। दुकानदारों को केवल एक बार टैक्स भरना होगा एवं मजदूरों का पलायन राज्य से बाहर नहीं होने देंगे। वहीं जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर आजाद रावण ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पार्टियों पर जमकर बरसे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी राकेश मिश्रा जी को चुनाव में जीताने की अपील की। इस अवसर पर धनंजय मिश्रा, तेज नारायण यादव, कमलेश तिवारी और विजय मिश्रा समेत अन्य थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST