जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, राम विशुन सिंह, भाई दिनेश व शाहपुर से मुन्नी देवी ने भरा पर्चा

अंतिम दिन दो विस से 24 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

● जगदीशपुर से 21 व शाहपुर से 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है


जगदीशपुर/आरा। नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने वालों का रेला उमड़ा। जिसमें सभी मुख्य पार्टियों के साथ निर्दलीयों की संख्या भी रही। सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन कार्यालय के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।     
                       जगदीशपुर अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्रों से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिसमें दलीय व निर्दलीय शामिल है। जगदीशपुर से 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। नामांकन भरने वालों में लोक जनशक्ति पार्टी से श्री भगवान सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय जनता दल से राम विशुन सिंह, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)  से दिनेश कुमार सिंह, जनता दल सेकुलर से गोपाल जी सिंह, जनता पार्टी से सच्चिदानंद सिंह, भारतीय सबलोक पार्टी से राणा प्रताप सिंह, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से नारायण सिंह, जनतांत्रिक लोकहित पार्टी से मोहम्मद सगीर अहमद व निर्दलीय से नगेंद्र प्रताप सिंह, मुन्ना प्रसाद सिंह, एवं हरिवंश पंडित शामिल है।
                 वही शाहपुर विधानसभा से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। नामांकन भरने वालों में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मुन्नी देवी, जनता पार्टी से संतोष श्रीवास्तव व राष्ट्रीय युवा मोर्चा से मन्नान साह सहित अन्य शामिल हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST