एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनाव पर चर्चा,सुषुमलता बोली-जगदीशपुर सूबे का नंबर वन होगा विधानसभा


जगदीशपुर/आरा। 
नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित खनबाग में विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता का बैठक आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्षता उदय शंकर सिंह की और संचालन राजीव रंजन ने किया। बैठक की शुरुआत वक्ताओं द्वारा संबोधन से हुआ। उसके बाद बारी-बारी से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, जदयू नेता लाली कुशवाहा, भाजपा महिला उपाध्यक्ष संध्या सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रानी पांडे, भाजपा नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, वार्ड पार्षद रंजीत राज समेत गुरुशरण चौधरी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव होगा। 


वक्ताओं ने कहा कि सुषुमलता कुशवाहा ईमानदार, कर्मठ व स्वच्छ छवि के प्रत्याशी है। मुखिया रहकर बेहतरीन काम की है। राज्य के सभी मुखिया का प्रतिनिधित्व कर पूरे बिहार का गौरव बढ़ाया है। साथ ही एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुषुमलता को भारी मतों से जीत दिलाकर पटना विधानसभा भेजने का संकल्प लिया। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया। 
                    
एनडीए कार्यालय का किया उद्घाटन
इस दौरान एनडीए कार्यालय का भाजपा, जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी व एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुषुमलता कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सुषुमलता ने कहा कि जिस तरह से एनडीए कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय दिए हैं। इसी तरह से सहयोग, आशीर्वाद और साथ मिला तो मैं निश्चित विधानसभा का चुनाव जीतूंगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीत गई तो सूबे के नंबर वन जगदीशपुर विधानसभा होगा। आज हमारा पंचायत का नाम भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी जाना जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST