महागठबंधन का ऐलान-जाने किसको कितनी सीटें मिली, देखिए पूरी लिस्ट

पटना: महागठबंधन में सीटों का हुआ बंटवारा.तमाम घटक दल के नेताओं ने किया साझा प्रेस कांफ्रेंस.इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पान्डे ने राजद को गठबंधन का बड़ा भाई बताया और कहा कि तेजस्वी करेंगे इस गठबंधन का नेतृत्व और वो होंगे युवा चेहरा इस गठबंधन और आने वाले वक्त में बिहार के लिये.

सीटों के ऐलान के पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार की जनता मौका देगी तो मैं उनके मान सम्मान की रक्षा करूंगा.हम ठेठ बिहारी है जो वायदा करते हैं वो पूरा करते हैं और बता दें की मेरा dna भी शुद्ध है.बिहार की आज की सरकार ठहरा हुआ गन्दा पानी है.हम लोग बहते हुए नदी का साफ और शुद्ध जल है.इस महागठबंधन का कौन होगा चेहरा इसका जवाब आप सभी को मिल चुका है.उसके बाद सीटों का ऐलान राजद के युवराज ने कुछ इस प्रकार की

राजद-- 144
( राजद अपने कोटे से वी आई पी को देगी सीट और जेएमएम हेमंत सोरेन की पार्टी को टिकट दिया जाएगा
कांग्रेस-- 70
वीआईपी -- राजद अपने कोटे से देगी सीट
लेफ्ट-- 29
वाम दलों की सीटों की सूची
सीपीआई-- 06
सीपीएम-- 04
भाकपा माले--19
वलकिमी नगर लोक साभा उप चुनाव में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST