SRH Vs DC LIVE Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद करेगी पहले बैटिंग

 SRH Vs DC LIVE : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. ये मैच शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी. वहीं हैदराबाद की कोशिश हार की हैट्रिक रोकने की होगी. दिल्ली अपने पिछले दोनों मैच जीती है वहीं, हैदराबाद को अपने दोनों मैच में हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली के अभी तक दो मैचों में लगभग सब कुछ सही रहा है. पहले मैच में किस्मत भी उसके साथ थी, इसलिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में जीत उसके हिस्से आई थी. दूसरे मैच में उसने अपने उम्दा प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. 


गेंदबाजी में दिल्ली बेहद मजबूत नजर आ रही है. कैगिसो रबादा, एनरिक नोर्टजे ने पिछले मैच में भी अच्छा किया था. अक्षर पटेल और अमित मिश्रा भी प्रभावी रहे थे. हैदराबाद को अगर जीत चाहिए तो उसे अपने बल्लेबाजी क्रम की मुश्किलों को सुलझाना होगा. जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर और कुछ हद तक मनीष पांडे के बाद टीम के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो टी-20 प्रारूपों की जरूरत को पूरा कर तेजी से रन बना सके.

हैदराबाद के पास कम स्कोर को भी बचाने की काबिलियत है. भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रामण की धुरी हैं. संदीप शर्मा उनका अच्छा साथ देते हैं. स्पिन में टीम के पास राशिद खान जैसा स्पिनर है.

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा, आवेश खान, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो,मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, खलील अहमद, विजय शंकर, प्रीयम गर्ग, संदीप शर्मा, टी नटराजन

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST