13 सितंबर को PM मोदी बिहार को देंगे 901 करोड़ रुपये की सौगात, जानें किन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 सितंबर को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस की बिहार से जुड़ी 901 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ की 3 योजनाओं का वर्चुअल समारोह के माध्यम से शुभारंभ करेंगे।

इस दिन पीएम मोदी पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन के साथ ही बांका में ही 131 करोड़ की लागत से एलपीजी बोटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा इसी दिन 136 करोड़ की लागत से पूर्वी चम्पारण के सुगौली में न्यू एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी सम्बोधित करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST