मोतिहारी : स्कूल से भारी मात्रा में शराब जब्त, एचएम व सहायक शिक्षिका का पति गिरफ्तार

मोतिहारी। राजेपुर थाना क्षेत्र के काशीपकड़ी गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से पुलिस ने 169 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में संलिप्त विद्यालय प्रधान और सहायक शिक्षिका के पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त विद्यालय में शराब की एक बड़ी खेप पहुंची है। इसको लेकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विद्यालय में छापेमारी की। इस दौरान स्कूल के एचएम को बुलाकर उसकी चाबी से पांचवीं कक्षा के कमरे को खुलवा गया। उसमें छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि स्कूल की कक्षा से 1477 लीटर विदेशी शराब मिली है। इसमें संलिप्तता को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर प्रसाद और उसी गांव के उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षिका शोभा देवी के पति राजेंद्र रजक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अन्य कारोबारियों का संलिप्तता भी सामने आया है। पुलिस उसे गुप्त रखकर अनुसंधान कर रही है। अभियान में डीएसपी पकड़ीदयाल संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष ललन कुमार, दरोगा अशोक कुमार, शिवराम चौधरी और सशस्त्र बल शामिल थे। इस घटना के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST