मार्च निकाल किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी) किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जगदीशपुर सवारथ साहू उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान से मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला गया, जो कोतवाली होते हुए जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय पर जाकर सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा ने किया और केंद्र सरकार को यह बिल वापस लेने की अपील की।
सभा का संचालन इनौस प्रखंड संयोजक अंसारी कादिर अली ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अजीत कुशवाहा ने कहा केंद्र सरकार किसानों की सलाह के बिना ही कृषि बिल को किसान पक्षीय बता रही है, जबकि किसान इस बिल को मानने के लिए तैयार नहीं है। मौके पर प्रखंड सचिव विजय ओझा, किसान महासभा के नेता विनोद कुशवाहा, किसान नेता कमलेश यादव, श्रीराम यादव, रामाशीष यादव, एपवा नेत्री इंदु सिंह, आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, आइसा प्रखंड सचिव सह जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव, कादिर अली, गणेश कुशवाहा,चंदन यादव, बलिराम यादव, उमेन्द्र जी, गणेश कुमार, सोनू यादव,मनीष शर्मा, अनिल ,अरुण,गुड्डू,कृष्ण , मनीष , प्रदुम,राहुल राकेश व अन्य रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST