विश्वकर्मा पूजा की तैयारी में जुटे लोग, बाजारों में दिखी चहल-पहल

नवादा: (मोनू कुमार मुन्ना) जिले में गुरुवार को होने वाले विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को रजौली बाजार हाट चौक पर स्थित बाजार में लगी दुकानों में एक से बढ़कर एक आकर्षक सजावट के सामानों की बिक्री हो रही थी। विश्वकर्मा पूजा करने वाले वाहनों के मालिक व बाइक सवार माला, चुनरी, गुलदस्ते, झालर, भगवान विश्वकर्मा के फोटो समेत अन्य सामग्रियों की खरीद के लिए इन दुकानों में जुटे हुए थे। बाजार में काफी चहल-पहल देखी जा रही थी। सभी लोगों को गुरुवार को होने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा का इंतजार था।

कहा जाता है कि आज निर्माण कार्य के देवता भगवान विश्वकर्मा का दिन है। हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। कहा जाता है कि उन्‍होंने देवी-देवताओं के लिए न सिर्फ भवनों का निर्माण किया बल्कि समय-समय पर अस्‍त्र-शस्‍त्रों का भी निर्माण किया था। यही वजह है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी औजारों या उपकरण पर विश्वकर्मा का प्रभाव माना जाता है। हर साल विश्वकर्मा जयंती पर सभी मशीनों और उपकरणों की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा पूजा के दौरान कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें करने की मनाही होती है और कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से साल भर आपके घर में पैसों की बारिश होगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST