केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना वायरस की चपेट में, टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. नितिन गडकरी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.

नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे थे. डॉक्टर से सलाह ली और चेक अप कराया. कोरोना वायरस का टेस्ट भी हुआ. इसमें मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी की दुआओं से मैं इस समय ठीक हूँ.

नितिन गडकरी से पहले भी कई मंत्री, सांसद, विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के 40 विधायक संक्रमित पाए गए थे. जबकि संसद शुरू होने के पहले ही दिन करीब 25 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे. कई जनप्रतिनिधियों की कोरोना वायरस से मौत तक हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख से करीब पहुँच गई है. कोरोना वायरस के हर दिन 90 हज़ार से अधिक मरीज मिल चुके हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST