पूर्वी चंपारण का डंकन अस्पताल बनेगा Covid-19 हॉस्पिटल, वीडियो कांफ्रेंसिग से मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन


पूर्वी चंपारण:
जिले के सीमावर्ती रक्सौल शहर के डंकन अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाने को लेकर डंकन अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारी अंतिम चरण में  है। इसकी जानकारी डंकन अस्पताल के निर्देशक डॉ प्रभु जोसेफ ने दी। बताया कि डंकन अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान सेवा भावना के रूप में होती है। जिला प्रशासन ने इस कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए जिम्मेवारी सौपी है। इसे निर्वहन करना है। इसके ले आधुनिक किट और नित्य नए शोध की दवा भी उपलब्ध होगा।

 सूचना है कि दोपहर में बिहार के मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी  कर ली गई है।डंकन अस्पताल में जो भी मरीज आयंगे उनका पंजीकरण  इलाज के प्रक्रिया के बारे मे अधिकारियो को जानकारी दी जाएगी। जेनरल वार्ड,आईसीयू वार्ड अस्थाई रूप में बनाया गया है।  अस्पताल के दूसरी मंजिल पर बनाया गया है। आइसोलेसन वार्ड के बारे में भी बताया गया। जिसमे पंचास बेड है। अब रक्सौल अनुमंडल के पीड़ित लोगों का बेहतर उपचार रक्सौल में ही संभव हो सकेगा। इसके पूर्व कोरोना संक्रमित लोगो को उपचार के लिए मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और पटना जना पड़ता था।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST