बक्सर में प्रधान लिपिक को 50 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार, लिपिक ने कहा- डीडीसी के कहने पर मांग रहा था घुस का पैसा

BUXAR: निगरानी विभाग की टीम ने देर रात प्रधान लिपिक को 50 हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जिला उप विकास आयुक्त डीडीसी के अधीन डीआरडीए विभाग में भ्रष्टाचार के मामले अक्सर सुर्खियों में बना है. आज निगरानी टीम के कार्रवाई के बाद ठोस हो गया कि बक्सर समाहरणालय के विभागों में ष्टाचार चरम पर है ।

बता दें कि देर रात करीब 9 बजे बक्सर के नेहरू नगर मुहल्ला स्थित आवास से 50 हजार रुपये घूस लेते डीडीसी कार्यालय के प्रधान लिपिक धर्मेन्द्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया लेखा पदधिकारी पटना गर्दनीबाग का निवासी है. निगरानी की टीम ने गिरफतार करने के बाद बक्सर समाहरणालय के डीआरडीए कार्यालय में देर रात तक छापेमारी जाँच के बाद कुछ फाइल चेक करने के बाद निगरानी टीम उसे लेकर पटना के लिए रवाना हो गई है ।टीम द्वारा गिरफ्त में आये आरोपी को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST