रामगढ़वा में विधालय में जांच कोरोना में एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप


रामगढ़वा:  (एम० कुमार) 
प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़वा पंचायत के मलेश्वरी चौक की गली अवस्थित वार्ड नम्बर चार में सरकारी विधालयों में पीएचसी डॉक्टरों द्बारा शिविर लगाकर 125 व्यक्तियों की कोरोना जांच किया गया। जिसमें जांच के बाद रिपोर्ट में एक साथ आठ करोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से आस-पास मुहल्लों में सनसनी फैल गयी
वही चार नम्बर वार्ड रामगढ़वा बाजार के बीचोबीच यातायात चालन होती रहती हैं। पीएचसी में बनाए गए कोरोना नॉडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने शनिवार को बताया कि प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जिससे लोगों के जांच की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है। शनिवार तक की गई प्रखंड के कोरोना जांच में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
वही 29 कोरोना पॉजिटिव में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटाइन व एक कोरोना मरीज को आइसोलेशन के लिए जिला में भेजा गया है।
मौके पर व्यवसाय संघ अध्यक्ष प्रभु प्रसाद,व डॉ० आजिबूरहम्मान, अखलाख अहम्मद,रेयाजुल हक  प्रवीण कुमार ,रामएकबाल प्रसाद आदि पीएचसी कर्मी मौजुद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST