नपं मुख्य पार्षद का अपील: बोले- नप क्षेत्र के सभी दुकानदार जांच शिविर में जाकर कोरोना का टेस्ट कराएं

जगदीशपुर। जगदीशपुर नगर क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना जांच कैंप लगा है। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार व नप मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू सभी दुकानदारों सहित वेंडरों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है।


बता दें कि नगर क्षेत्र के सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय, रेफरल अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में विशेष कैंप कोरोना टेस्ट के लिए लगा हुआ है। नप मुख्य पार्षद ने नगर क्षेत्रों के सभी दुकानदारों व वेंडरों से अपील करते हुए कहा कि यथाशीघ्र जाकर सभी लोग कोरोना का टेस्ट करा ले। ताकि, संक्रमण से नगर पंचायत दूर रहे। इस समय अपने आप को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ सभी लोग अपना आधार कार्ड ले जाकर कोरोना का टेस्ट कराएं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दुकानदारों के पास कोरोना जांच प्रमाण रहने के बाद ही उनके दुकान खोलने का अनुमति दी जाएगी। इसलिए समय निकालकर जांच अवश्य करा लें।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST