रामगढ़वा में पृथ्वी दिवस पर प्रखंड में लगाए गए बीस हजार आठ सौ पौधरोपण


पौधा की देखरेख करने वाले को मिलेगा पंद्रह सौ पच्चास रूपयें : मनरेगा पीओ

रामगढ़वा (एम० कुमार)

रामगढ़वा । बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मनरेगा के द्बारा रविवार को प्रखंड के सोलह पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।जिसका सुभारंभ प्रखंड बीडीओ राकेश कुमार सिंह और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने रामगढ़वा पंचायत के ब्लौक परिसर व मुरला पंचायत में अवस्थित कुष्ठ कॉलोनी के परिसर में फलदार पौधा लगाकर किया।
इस अवसर पर प्रखंड पीओ ने बताया कि प्रखंड के सोलह पंचायतों में मुखिया के द्वारा बीस हजार आठ सौ पौधें लगाए जाएंगे। पौधों की देखरेख करने वाले वनपोषक को पांच साल छह महिनों तक पंद्रह सौ पच्चास रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ कॉलोनी के परिवारों की मांगे पर कॉलोनी के परिसर में मुर्गा व बकरी के रहने के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा।
वही खबर लिखने तक वृक्षारोपण करने वाले पंचायतों में रामगढ़वा, मुरला,शिवनगर,पखनहिया, चम्पापुर,धनहर दिहुली के मुखिया ने इसकी जानकारी दी।
मौके पर मुखिया पति मो० बरतुल्लाह, प्रेम कुमार,संजय पांडेय,चन्द्रिका प्रसाद,शिवचंद्र यादव,समसुल जोहा अंसारी सहित ग्रामीणों में रामसेवक महतो,अर्जुन पासवान आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST