
रामगढ़वा में सीओं ने किया योगदान
रामगढ़वा (एम० कुमार)
पूर्वी चम्पारण : रामगढ़वा अंचल में रिक्त प्रभार रहने से प्रखंड बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने पदभार लिए थे।
वही गुरुवार को अंचलाअधिकारी मणिभूषण कुमार सिंह ने योगदान कर अंचलाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार सिंह से अंचल का प्रभार लिया ।अंचल का प्रभार लेने के बाद अंचलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता किसानों के जमाबंदी में जो त्रूटी है उसको सही करना ।तथा लोगों के कामों का निष्पादन सह समय हो मेरा पुरा प्रयास रहेगा।
0 Response to "रामगढ़वा में सीओं ने किया योगदान"
टिप्पणी पोस्ट करें