बिजली से परेशान गामीणों ने परसा पॉवर सबस्टेशन में किया प्रदर्शन

परसा (सारण) बाढ़
और उमस भरी गर्मी से परेशान परसा,बनकेरवा,परसादी इत्यादी दजनों गांव के लोगो ने कई स्थानों पर बाढ़ के पानी में चल कर बिजली के लिए सैकड़ों की संख्या पॉवर सबस्टेशन परसा पहुचे व प्रदर्शन किया.पॉवर सबस्टेशन में मौजूद बिजली ऑपरेटर मंजीत कुमार सिंह को गामीणों ने बंधक बनाते हुए वरीय पदाधिकारी से बात कराने को कहा तब जा कर उन्होंने स्कूटी इंजीनियर से फोन पर गामीणों की बात कराई उसके बाद पर्दर्शन कर रहे गामीणों को पदाधिकारी ने फोन पर समझा बुझा कर हो हल्ला को शांत कराते हुए कहा कि बाढ़ के कारण पानी मे कुछ स्थानों पर तार टूटू कर गिर गया है और कार्य तेजी से जारी है सबसे परसा के जनता को कुछ देर में ही 15 से 16 घण्टे कंटिन्यू बिजली मिलने लगेगा।वरिये पदाधिकारी का आश्वासन मिलते ही गामीण शांत हो गए और वापस लौट गए। प्रदर्शन कारी में शामिल.

पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह,बिक्रम साह,लालबहादुर सहनी,बालदेव साह,मुकेश कुमार,बिपुल कुमार,संजय सिंह,गुड्डू सहनी मोहमद सलमान,समीम आंसारी,करमुलाह,अलाउदीन,नाशीर,हैदर अल्ली,खलील,रोजादिन समेत सैकड़ों की संख्या में बिजली उपभोक्ता गामीण पॉवर सबस्टेशन में मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST