-->

मेरी ब्लॉग सूची

दो पहिया वाहन जांच कर तीन हजार रुपये किया जुर्माना वसूला

दो पहिया वाहन जांच कर तीन हजार रुपये किया जुर्माना वसूला

रामगढ़वा (एम० कुमार)
मंगलवार को थाना के सामने बीना मास्क और हेलमेट के बाईक चलाने वालों की जांच कर  तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूली किया गया।
इसकी जानकारी थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर बीना मास्क व हेल्मेट पहने वाले बाईक चला रहे थे। जांच में छह वाहन से जुर्माना वसुला गया ।
मौके पर प्रखंड बीडीओ राकेश कुमार सिंह व थाना सैफ जवान सिपाही मौजूद थे।

0 Response to "दो पहिया वाहन जांच कर तीन हजार रुपये किया जुर्माना वसूला"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST