लॉकडाउन में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने कमर कसकर किया वाहन चेकिंग, गुरुवार व रविवार को संपूर्ण रूप से बंदी रहेगी


रामगढ़वा: (एम० कुमार)
जिलाधिकारी आदेशानुसार गुरुवार और रविवार को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन की गई हैं।
वही गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की जांच बीडीओ राकेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने कमर कसकर पूर्णरूप से महावीर मंदिर चौक अवस्थित यातायात सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।
वही जांच अभियान के दौरान में थानाध्यक्ष ने बताया कि दो और चार चक्का से चलने वाले चालक लोगों से कुल सत्तह गाड़ियों से पन्द्रह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया हैं। यह जांच अभियान चलती रहेगी।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन है ।बावजूद दो चक्का व चार चक्का से लोग निकले हैं ।इस लॉकडाउन के दरमियान लोगों को हर हाल में अपने घरों में रहना होगा ।अन्यथा निकलने पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य दिनों में बाजारों में लगे दुकानदार सर्तकता से दुकानें मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेसिंस का पालन किया जाए अन्यथा कानूनी के तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान अंचलाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार सिंह व पुलिस कर्मी मौजुद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST