रामगढ़वा में जगमगा गया कई वर्षो के बाद श्री राम जी आ गए अपने घरों में, हषोल्लासो के साथ भक्तों ने जलाया दीप और मोमबत्ती


रामगढ़वा: (एम० कुमार)
आयोध्या में श्रीराम जी का जन्म भूमिपूजन के उपलक्ष्य पर रामगढवा के भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीण भक्तों ने अपने-अपने घरों पर बुधवार को दीप और मोमबत्ती प्रज्वलित किया।
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि श्रीराम और उनके भक्त हनुमान के स्मरण मात्र से मानव जीवन सफल हो जाता है और इहलोक में सभी सुखों की प्राप्ति के बाद परलोक में मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने के लिए और उनकी कृपा को प्राप्त करने के लिए रामभक्त रामायण,श्रीरामचरित मानस आदि का पाठ करते हैं। 
रामगढ़वा के विभिन्न गली एवं धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रीराम नाम का जाप और उनकी आरती किया गया। कोरोना महामारी बिमारी को लेकर प्रशासन की कड़ी निगरानी देखरेख में किया गया।
मौके पर रक्सौल भाजपा जिला के मंत्री बबलू सिंह,महामंत्री अभय गुप्ता,चुनचुन कु०,विरेन्द्र प्र०,मनोज कु०,व सोनू कु०,
जितेंद्र कु०,रामबाबू कु०,सन्नी कु०,ओमप्रकाश प्रजापति, मुन्ना कु०,राजू कु०,गोलू कु०,गौरीशंकर सहनी,दीपक कु०,सन्नी कु०,आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST