पौधारोपण से हरियाली, स्वच्छता के लिए अच्छी पहल: सुषुमलता

जगदीशपुर में नगर से लेकर गांव तक पौधारोपण


जगदीशपुर। भोजपुर के जगदीशपुर में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस पर नगर से लेकर गांव तक पौधारोपण किया गया। इसमें सरकारी, गैर सरकारी, जीविका व सामाजिक संस्थान भी शामिल रहा। उत्तरवारी जंगलमहल में मुखिया के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस दौरान जगदीशपुर एसडीएम अरुण कुमार, वीडिओ कृष्ण मुरारी, मुखिया श्रीमती मीरा सिंह, पिओ खालिद अख्तर खाना मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से पौधा लगाकर पर्यावरण का सुरक्षा करने का संकल्प लिया। आदर्श दावा पंचायत में दावा पंचायत के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा व जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने पौधा लगाया।
पौधे लगाने के दरमियान सुरक्षा की संकल्प लिया। सुषुमलता कुशवाहा ने कहा कि हर तरफ हरियाली होगी तो सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार भी जल जीवन हरियाली योजना के तहत पौधारोपण अभियान चला रही है। यह समाज और स्वच्छता के लिए अच्छी पहल है। पर्यावरण की सुरक्षा से ही दुनिया बच सकती है। इस कारण उन्होंने पौधारोपण के प्रति सभी को आगे आने की अपील की।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST