मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस की जांच शुरू

MUZAFFARPUR:
एसकेएमसीएच में सुरक्षा से जुड़े एक कर्मी का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह छोटी बोतल से शराब पीते  दिख रहा है। वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है। शराब के नशे में ही वह मरीज के महिला परिजन से भी भिड़ गया था। ‘हिन्दुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लोगों ने इस मामले की शिकायत सिक्योरिटी प्रबंधक से की। फिर हेल्थ मैनेजर प्रभात कुमार को भी इसकी जानकारी दी गई। पीड़ितों ने कहा कि आरोपित शाम होते ही आईकार्ड लगाकर शराब पीने लगता है। मरीज के परिजन पर भी धौंस जमाता है। वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर अहियापुर के प्रभारी थानेदार मुकेश कुमार भी देर रात एसकेएमसीएच छानबीन को पहुंचे। लेकिन, उक्त शराब पीने वाला व्यक्ति नहीं मिला। हेल्थ मैनेजमर ने इसकी शिकायत अधीक्षक से करने की बात कही। शुक्रवार को हेल्थ मैनेजर ने बताया कि उक्त कर्मी से पूछताछ की गई है। पता लगा कि बोतल में काढ़ा था। इसे कोरोना से बचाव के लिए पिता है। शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। थानेदार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST