-->

मेरी ब्लॉग सूची

यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा प्रखंड के सभी मीडिया कर्मियों को कोरोना वोरियाॉस उपरांत में किया सम्मानित

यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा प्रखंड के सभी मीडिया कर्मियों को कोरोना वोरियाॉस उपरांत में किया सम्मानित

रामगढ़वा ( एम० कुमार)
यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसियन संघ द्बारा रामगढ़वा में गुरुवार को हषोल्लास के साथ सभी पत्रकार बंधुओं को गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव ने बताया कि करोना महामारी के बिकट परिस्थिति में मिडिया कर्मिओ ने अपना काम जिम्मेवारी के साथ निभाया गया। जिस समय कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा था। उस समय मीडिया वाले अपना कर्तव्य का बेखुबी का पालन किया।
वही संघ ने विजय श्रीवास्तव, सुबोध कुमार,अमित कुमार,
अरुण ओझा, रेयाज आलम, मुकेश कुमार उफं मुन्ना,योगेंद्र यादव, विजय श्रीवास्तव,सम्राट कुमार आदि पत्रकारों को गमछा पहनाकर सम्मानित किया।
 मौके पर एसोसिएशन के जिला संयोजक राजन कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष बलिराम सर्राफ, जिला सचिव जय नारायण शर्मा, तिवारी जी निर्देशक कलीम जी,  रफ़ी जी, सुधीर कुमार,जेड अमहद,  मोहर जी अन्य लोग उपस्थिति थे।

0 Response to "यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा प्रखंड के सभी मीडिया कर्मियों को कोरोना वोरियाॉस उपरांत में किया सम्मानित "

एक टिप्पणी भेजें

LATEST