प्रखंड के छह विद्यालयों में नवम वर्ग की एचएच और जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

रामगढ़वा (एम० कुमार)


पूर्वी चम्पारण ।
प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों के छह विद्यालयों को नवां कक्षा में उत्क्रमित किया गया ।जिसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से हीं ऑनलाइन के द्वारा किया ।जिसकी जानकारी प्रखंड बीआरसी मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को दी 
उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला हिन्दी  ,मध्य विद्यालय सकरार,मध्य विद्यालय धनहर दिहुली ,मध्य विद्यालय सकरार,मध्य विद्यालय बैरिया ,मध्य विद्यालय मंगलपुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमोदेई को किया गया है ।मुखिया मंजित सिंह ने बताया कि क्षेत्र में नव वर्ग की कक्षा होने से जहां पर उस क्षेत्रों के बच्चे अपने गांव में हीं नवम वर्ग में पढ़ाई करेंगे और बच्चों को दूर जाने से होगे वंचित।
उद्घाटन करते समय मौके पर  मुखिया मंजित सिंह,आमोदेई में मो० सैफुल्लाह, रघुनाथपुर में एचएम सह सीआरसी कमलेश कुमार सहित सीआरसी मो० अकील अहमद,उमेश सिंह, मो० तूफैल,आदि विधालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST