रामगढ़वा में एक दवा दुकानदार को कोरोना मिलने से लोगों में दहशत, प्रखंड में मिला सात कोरोना पॉजिटिव


पूर्वी चम्पारण/ रामगढ़वा (एम० कुमार) 
प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के लगातार नए मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने मामले से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है ।रामगढ़वा पीएचसी में चौथे दिन रविवार को 42 संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जांच में सात कोरोना पॉजिटिव में दो महिला भी पाए गए है।
वही खबर जानकारी के अनुसार  प्रखंड के अवस्थित एक दवा दुकानदार को कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। जिससे प्रखंड के दुकानदारों में भी भय का माहौल बना हुआ हैं।
इसकी पुष्टि करते हुए कोरोना नॉडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने बताया कि इस बीमारी से निजात पाने के लिए लोगों को हर हाल में घर में रहना होगा । बीना जरुरी के घर से नहीं निकलना होगा ।अगर कोई जरुरी हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकले।
उन्होंने कहा कि दुकानों पर समान लेते समय भीड़ न लगाएं। समान लेते समय सोसल डिस्टेंसी का पालन अवश्य करें । तब जाके बढ़ते कोरोना से निजात पा सकते हैं ।अन्यथा कोरोना को बढ़ने से हम नहीं रोक सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST