बास के चेचरा पुल निशुल्क चालू कराने पर गामीणों ने सांसद के प्रति आभार जताया



परसा :
सारण के बनकेरवा पथ को जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य सड़क काटा के समीप बाढ़ के पानी मे पुल ध्वस्त हो गया था जिसके बाद कुछ गामीणों ने बास का चेचरा पुल का निर्माण करा कर आने जाने वाले राहगीरों से मनमाने तरीके से 60 रुपए की उसीली कि जा रही थी इससे गरीब लोगों को काफी दिक्कत हो रहा था जिसे देखते हुए दजनों स्थानीय गामीणों ने सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह से पुल को निशुल्क चालू कराने का मांग किया। उसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने आमलोगों  कठिनाइयों को देखते हुए पुल को निशुल्क कराने के लिए वरीय पदाधिकारी से बात कि और सांसद राजीव प्रताप को भी औगत कराया उसके बाद सांसद ने पहल करते हुए सड़क कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर व डीएम से बात कर पुल को निशुल्क चालू कराया।इसकी जानकारी पत्रकारों से बात करते हुए राकेश कुमार सिंह ने दी।वही पुल निशुल्क चालू होने पर संतोष शर्मा विक्रम कु साह,रामानंद सिंह तूफान सिंह चन्दन सिंह पंकज सिंह इत्यादी दजनों लोगों ने रूढ़ी का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST