नालंदा में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, इलाज के दौरान 2 बच्ची समेत 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

NALANDA: जिले के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 2 बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत 3 बच्चे गंभीर हालत में इलाजरत है. मृतकों में नवादा जिले के अकबरपुर थाना इलाके के डीही गांव निवासी नुन्नू मांझी की 2 वर्षीय पुत्री मुहानी कुमारी 4 वर्षीया सुहानी कुमारी के अलावे 22 वर्षीय ऑटो चालक पंकज साहनी है.

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पूनम देवी अपने 5 बच्चों के साथ ऑटो पर सवार होकर बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान अकबरपुर थाना इलाके के फतेहपुर के पास ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार सभी 6 लोग जख्मी हो गए. जख्मी हालत में सभी को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहाँ ऑटो चालक समेत 2 बच्ची की मौत हो गयी. जबकि पूनम देवी,सचिन कुमार और सलोनी कुमार का इलाज किया जा रहा है । पावापुरी ओपी के थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST