
कोरोना से यूपी सरकार की मंत्री कमल रानी वरुण की मौत, सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंत्री कमला रानी वरुण की आज कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई. उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. सीएम योगी आदित्नाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
62 वर्षीय कमला रानी वरुण 12वीं लोकसभा में सांसद भी रह चुकी हैं और अभी वह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर थी. वह कानपुर की रहने वाली थीं और वर्तमान में घाटमपुर विधानसभा से विधायक थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या का दौरा रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का बीते कई दिनों से इलाज चल रहा
था वो कोरोना पॉजिटिव थीं. आज सुबह उनका दुखद निधन हुआ है. मैं श्रीमती कमल रानी वरुण के दुखद निधन पर उनके
प्रति कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
0 Response to "कोरोना से यूपी सरकार की मंत्री कमल रानी वरुण की मौत, सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द"
टिप्पणी पोस्ट करें