बिना सरकारी आदेश के नाला खुदाई के लिए पीसीसी तोड़ा, गरीबों के आशियाने टूटे, अबतक FIR नही

मोतिहारी। जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर नवादा में बिना किसी सरकारी आदेश के मुखिया ने 8 फिट गहरा नाला का खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया। जिसमें नवनिर्मित पीसीसी सड़क और गरीबों के आशियाने भी तोड़े गए लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि अबतक इस मामले में न तो पीड़ितों को आशियाने के लिए सरकारी मदद मिली और न ही पीसीसी तोड़ने के मामले में अबतक एफआईआर दर्ज हुई है। मामला राजेपुर नवादा का है जहां की मुखिया उमा देवी के पति के द्वारा जेसीबी से बिना किसी आदेश के ही आरसीसी नाला खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया गया । 


3 महीने में होंगे आरसीसी नाला का निर्माण 

जानकर बताते है कि आरसीसी नाला के निर्माण में 3 महीने से ज्यादा लग जाएंगे क्योकि लगातार रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। ऐसे में पानी के निकासी में 3 महीने लग जाएंगे। 

नही है कोई सरकारी आदेश

आपको बता दें कि जिस नाला की खुदाई करवाई जा रही थी उसके लिए किसी तरह के सरकारी आदेश भी निर्गत नही किया गया है। सड़क को तोड़ने और गरीबों घर कों तोड़ने के मामले में अबतक एफआईआर दर्ज नही की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST