नपं मुख्य पार्षद का अपील रंग लाया: 474 लोगों का जांच में चार संक्रमित

मुख्य पार्षद ने टुडे बिहार न्यूज़ से बातचीत में बोले- जगदीशपुर नगर सुरक्षित,अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत


जगदीशपुर। नपं मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू का अपील रंग लाया। रविवार को जगदीशपुर में बड़े पैमाने पर कोरोना का टेस्ट हुआ है। इसको लेकर मुख्य पार्षद स्वयं सड़कों पर उतर कर दुकानदारों से अपील किया था। जहां जांच शिविर कैंप में रैपिड एंटीजन किट से 474 लोगों का जांच हुआ। जिसमें चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रेफरल अस्पताल में 429 लोगों ने जांच कराया। जिसमें एक शख्स में संक्रमित पाया गया। वही अनुमंडलीय अस्पताल में 45 लोगों में तीन लोग संक्रमित पाए गए।
         आपको बता दें कि अब तक का सबसे ज्यादा जगदीशपुर में जांच शिविर में कोरोना का टेस्ट हुआ है और संक्रमित भी कम पाए गए हैं।नप मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू ने दुकानदारों से अपील    किया था कोरोना टेस्ट के लिए। नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानदारों ने मुख्य पार्षद की अपील को मानते हुए बड़े पैमाने पर जांच शिविर में जाकर अपना कोरोना का टेस्ट कराया है। मुख्य पार्षद ने टुडे बिहार न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जगदीशपुर नगर सुरक्षित है। बस अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। जिस तरह से नगरवासी अनुशासन के परिचय दिए हैं। इसे आगे भी बरकरार रखना है। ताकि नगर संक्रमण से दूर रहे। उन्होंने टुडे बिहार न्यूज़  के माध्यम से अपील करते हुए कहा अभी भी सड़क पर बेवजह नहीं घूमना है। जरूरी काम से ही सड़क पर निकले मास्क पहनकर। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ग्राहक बिना मास्क पहने सामान लेने आ रहा है तो उसे समझा कर मास्क पहनने का अपील करें। साथ मे ग्राहक को सेनेटाइज कराये। गौरतलब हो कि जगदीशपुर में तीसरी बार कैंप लगा जिसमें सबसे कम संक्रमित मरीज पाए गए। यह जगदीशपुर के लिए राहत भरी और अच्छी खबर है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST