भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी ने किया अलर्ट..


चितरंजन सेंगर

खगड़िया : जिलाधिकारी खगड़िया आलोक रंजन घोष द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने संभावित आठ जुलाई से 13 जुलाई तक होने वाली भारी बारिश को लेकर आपदा विभाग व वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिन्हित ऊंचे शरण स्थलों व अन्य तैयारियों की जानकारी ली। चूंकि बारिश के दौरान कोशी, गंडक, बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे क्षेत्र जिनके प्रभावित होने की संभावना है वहाँ आम लोगो को सावधान  करने के लिए लगातार जन प्रतिनिधियों व प्रखंड विकास  पदाधिकारियों के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार व माइकिंग की जाए साथ ही सभी लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्त्ता को निदेशित किया गया कि आपात स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी उच्च शरण स्थालों का लगातार अनुश्रवण करते रहेंगे तथा माइकिंग द्वारा लगातार लोगो को नज़दीकी उच्च शरण स्थलों की जानकारी प्रदान करेंगे । 
जिलाधिकारी ने नदियों के जल स्तर व वर्षापात की जानकारी प्रतिदिन दिन में दो बार लेने के निर्देश दिए । वैसी सड़के जो क्षतिग्रस्त थी प्राप्त सूचनानुसार उनकी मरम्मत कर ली गयी है, उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता से उक्त आशय का प्रमाणपत्र लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे बांध जहाँ रेन कट हुए है या जानवरों के आने जाने के क्रम में क्षतिग्रस्त हुए है, वहाँ बाढ़ निरोधात्मक कार्य पूरा कर लिया जाए। इस मौके पर अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला लोक निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव ,आपदा प्रभारी नवाज़िश अख्तर,वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST