कोरोना से समस्तीपुर के डॉक्टर की मौत, एम्स में चल रहा था ईलाज

समस्तीपुर: (अमरदीप नारायण प्रसाद) शहर के ख्यातिप्राप्त सर्जन डा० आर० आर० झा नहीं रहे. वे कोरोना समेत अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थे. करीब 5-6 दिन पहले बेहतर ईलाज के लिए उन्हें  पटना एम्स भेजा गया था. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें प्लाज्मा थेरेपी से भी ईलाज किया जा रहा था. सिविल सर्जन डॉ० रति रमण झा ईलाज के दौरान ही जिंदगी की जंग हारते हुए बुधवार की सुबह अंतिम सांस लिए. वे अपने पीछे दो पुत्र सौरभ  और गौरव को छोड़ गये. सौरभ झा हड्डी रोग विशेषज्ञ है जबकी गौरव झा कानून की पढाई कर रहे हैं.

  शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में भाकपा माले, आइसा, ऐपवा एवं चिकित्सा पेशा से जुड़े लोगों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से डा० झा को श्रद्धांजलि दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उनके निधन को चिकित्सा जगत सहित पूरे जिले के लिए अपुर्णिय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि डॉ० झा ना सिर्फ़ एक अच्छे चिकित्सक ही नहीं बल्कि व्यव्हार कुशल व्यक्तित्व के स्वामी थे. मौके पर सुभाषचंद्र मिश्र, सोनू झा, लखिंद्र कुमार, सागर बाबू, सुरेन्द्र कुमार, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले नेत्री नीलम देवी आदि उपस्थित थे.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST