एनएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पीपीई किट पहन कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों का हाल जाना

PATNA: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को एमएमसीएच पहुंचे, जहां उन्होंने वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। मंगल पांडेय पीपीई किट पहनकर एनएमसीएच के कोविड वार्ड में भी गएं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया और वहां मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। मंगल पांडे ने वहां भर्ती मरीजों से इलाज में हो रही परेशानियों के बारे में भी जाना। 


स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मंगल पांडेय ने कहा कि अस्पताल के सभी 11 वार्डो में प्रभारी को इलाज की जिम्मेवारी दी गई है। एनएमसीएच में तीन दिनों में हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है। हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीज के परिजन को उनके मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को हेल्प डेस्क से माध्यम से सहायता की जाएगी। साथ ही मंगल पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की थोड़ी सी भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत पास के जांच केन्द्र जाएं। निर्धारित जांच केन्द्र पर नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई है। एक से आधे घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST