बिहार सरकार ने मांगी वायु सेना से हेलीकाप्टर, आज से बंटेगा फूड पैकेट


BIHAR:
बिहार के 10 जिलों की 765191 आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है जिनमें से 36448 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है । आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगडिया जिले के 64 प्रखंडों के 426 पंचायतों की 636311 आबादी बाढ से प्रभावित है जहां से हटाये गए 13877 लोग 28 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रू डू ने बताया कि 147 सामुदायिक रसोई चलायी जा रही है, जिनमें 80 हजार से अधिक लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक दरभंगा में 98 सामुदायिक रसोई चलायी जा रही. इसके अतिरिक्त 10 राहत शिविरों में चार हजार लोग रह रहे हैं.

राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. गंडक नदी के गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के तीन तटबंधों में दरार आने के बाद निचले इलाकों में पानी फैल गया है. राज्य सरकार ने वायु सेना से हेलीकाप्टर की मांग की है. शनिवार की सुबह तक वायु सेना की हेलीकाप्टर पटना पहुंच जायेंगे. इसके बाद बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत पैकेट गिराये जायेंगे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST