स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही एक्शन, प्रत्यय अमृत, ने अस्पताल का किया निरीक्षण


PATNA:
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के साथ ही NMCH अस्पताल का दौरा किया. प्रत्यय अमृत ने PPE किट पहनकर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के नये प्रधान सचिव ने अधीक्षक और कई डॉक्टरों के साथ बैठक की. और बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामले और अस्पतालों की बदइंतजामी की खबरों के बीच प्रत्यय अमृत कई आवश्यक निर्देश भी दिये. दरअसल, मीडिया और सोशल मीडिया में अस्पतालों की अव्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से कई खबरें और वीडियों ने सरकार की सिरदर्दी बढ़ा दी थी. इसके बाद सोमवार को उमेश सिंह कुमावत को प्रधान सचिव पद से हटाकर प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य सेवा में सुधार की जिम्मेदारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था.

इधर, बिहार में कोरोना की स्थिति बिगड़ने के साथ ही अस्पतालों की पोल खुलने लगी थी. NMCH से लेकर एम्स और बेतिया के अस्पताल से लेकर गया के अस्पताल में मरीजों के इलाज में हो रही कमी और कोताही की कई खबरों ने सरकार की नींद हराम कर दी थी. और उमेश सिंह कुमावत की शिथिलता को लेकर कई सवाल उठने लगे यहां तक की IMA ने भी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को हटाने का आग्रह सरकार से कर दिया था. इसके साथ ही पूर्व सचिव संजय कुमार को वापस लाने की मांग भी उठने लगी. इसके बाद CM नीतीश कुमार ने अपने सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा. प्रत्यय अमृत ने कहा है कि उन्होंने भी इसे अपने लिए एक चैलेंज के रूप में लिया है और सीएम को भरोसा नहीं टूटने का यकीन दिलाया है।.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST