निर्वाचित पंसस सदस्यों ने बनाया जन सरोकार मंच

जन आकांक्षाओं पर खड़ा नहीं उतरने का दर्द ब्यां करते हुए किया खेद प्रकट 

 ब्यूरो रिपोर्ट: बेगूसराय- निर्वाचित सदस्यों का मुख्य कार्य जनसेवा होता है. परंतु वर्तमान परिदृश्य में निर्वाचित सदस्य स्वार्थ सिद्धि के लिए जन आकाक्षाओं को भूला बैठते हैं. जो क्षेत्र के विकास लिए बाधक साबित होता है. उक्त बातें कैप्सन होटल मे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समाजसेवी पंसस सह प्रखंड शिक्षा समिति के सदस्य मनोज भारती ने कही. उन्होंने कहा क्षेत्र में निर्वाचित सदस्यों के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर पंसस सदस्यों ने जन सरोकार मंच का गठन किया है. जो समाजिक क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े दबे, कुचले, शोषित एवं वंचित समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी. इसके साथ ही मंच के कार्यकर्ता निर्वाचित सदस्यों के जनचेतना को जगाने का कार्य करेगी. ताकि जमीनी स्तर पर निर्वाचित सदस्यों के प्रति समाज के लोगों मे भरोसा कायम किया जा सके.

इस दौरान उपस्थित पंसस रचना कुमारी, चंद्रकांत झा, पुनित कुमार, मुकेन्दर पासवान, फरजाना खातुन, मतलूब भारती, श्रवण शर्मा आदि ने एक एकमत होकर जन आकांक्षाओं पर खड़ा नहीं उतरने मे आने वाली बाधाओं की चर्चा करते हुए खेद प्रकट किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंसस सदस्यों ने मंच के संयोजक के रूप मे पूर्व मुखिया स्वर्गीय दिलीप सिंह के पुत्र रमण कुमार उर्फ चिन्टू सिंह का नाम प्रस्तावित किया. जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा धव्निमत से पारित किया गया. इस अवसर पर मंच के संयोजक ने निर्वाचित सदस्यों के द्वारा भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया. बोले वर्तमान में मंच के कार्यकर्ता राजनीतिक परिदृश्य से उपर उठकर जनहित के मुद्दों यथा जलजमाव से निजात दिलाने, विधवा एवं वृद्धा पेंशन के साथ साथ सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को तत्परता के साथ सही लाभुकों को दिलाने में जमीनी स्तर पर कार्य कर समाज के बीच अपनी पहचान कायम करेगी. जल्द ही संगठन का निबंधन करवाकर मंच का जिला स्तर पर विस्तारिकरण किया जाएगा.






Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST