बिहार में राजद विधायक की हत्‍या की कोशिश नाकाम, बीजेपी का झंडा लगाकर पहुंचे थे अपराधी..


 तारकेश्वर प्रसाद 

आरा : बिहार के भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ऐसा हम नहीं, यह घटना कह रही है। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के केशोपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान राष्‍ट्रीय जनता दल के विधायक सरोज यादव  की हत्‍या की बड़ी साजिश रची गई थी। हालांकि, स्‍थानीय लोगों ने उन्‍हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उनके पास पिस्‍टल व कारतूस भी बरामद किए गए। खास बात यह है कि अपराधी जिस स्‍कॉर्पियो से पहुंचे थे, उसपर भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) का झंडा लगा हुआ था। इस संबंध में बीजेपी जिलाध्‍यक्ष से संपर्क की कोशिश की जा रही है।

विधायक की हत्‍या की साजिश को किया कबूल

आरा मुफस्सिल थाना के धुधुआ गांव से बड़हरा के केशोपुर गांव में मंगलवार की देर रात बारात  पहुंची थी। शादी समारोह के दौरान तीन अपराधी अचानक फायरिंग करने लगे। वहां उपस्थित लोगों ने पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर आरजेडी विधायक सरोज यादव  पहुंचे। उन्‍होंने खुद उनसे पूछताछ करते व‍ीडियो भी बनाया। वीडियो में अपराधियों ने विधायक की हत्‍या के लिए आने की बात कबूल की।

तीनों अपराधियों की हुई पहचान, गिरफ्तार

तीनों अपराधियों की पहचान गोरख, चंदन और अंकित के रूप में की गई है। उनमें गाेरख भोजपुर के भदेया गांव का है। जबकि, चंदन और अंकित भोजपुर के ही कारीसाथ के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है।

गाड़ी पर लगा मिला बीजेपी का झंडा

बताया गया है कि अपराधी जिस स्‍‍कॉर्पियो गाड़ी से पहुंचे थे, उसपर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। गाड़ी अर्चना देवी के नाम से निबंधित बतायी जा रही है। घटना को लेकर बीजेपी के जिलाध्‍यक्ष से संपर्क की कोशिश की जा रही है। वैसे एक अन्‍य बीजेपी नेता ने पकड़े गए अपराधियों की पार्टी से संबंध से इनकार किया है।

घटना का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है। वैसे, जानकारी मिली है कि विधायक के भाई मनोज यादव का किसी ठेकेदार के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस घटना की जांच में इस एंगल को भी शामिल कर रही है।

पहले भी मिलती रही हत्‍या की धमकी

विदित हो कि विधायक सरोज यादव को हत्‍या की धमकी मिलती रही है। इसे लेकर उन्होंने पहले भी पटना तथा भोजपुर के बड़हरा थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। विधायक ने इस मामले में भी बड़हरा थाना में एफआइआर के लिए आवेदन दे दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST