
BIG BREAKING: मोतिहारी में ठनका गिनरे से चार लोगों की मौत, चार घायल
MOTIHARI: (गौतम पाण्डेय) इस वक्त की मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है जहां आसमान से मौत बरसी है. जिले में अलग - अलग जगहों पर ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. वही ठनका गिरने से चार लोग जख्मी हो हो गया है। आदापुर में ठनका गिरने से एक, पताही के परसौनी कपूर में एक महिला की मौत हुई है. बंजरिया में भी आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई है. बनकटवा के कोदरकट गांव में आकाशीय बिजली से गौरीशंकर की मौत हुई
0 Response to "BIG BREAKING: मोतिहारी में ठनका गिनरे से चार लोगों की मौत, चार घायल"
एक टिप्पणी भेजें