जनवितरण प्रणाली विक्रेता का कालाबाजारी का अनाज ग्रामीणों ने पकड़ किया थाना के हवाले!

मधुबनी( नवीन नायक) मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच के जनवितरण प्रणाली दुकान के विक्रेता के द्वारा रात के अंधेरे में अनाज कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है! विक्रेता मो. अली के द्वारा उपभोक्ताओं को महिनो से अनाज वितरण नहीं किया जा रहा था!रात के अंधेरे में कालाबाजारी कर रहे अनाज से भरे पिकप को ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया! वहाँ विक्रेता ने कालाबाजारी के अनाज अंधेरे का फायदा उठाकर सफल हो गया!कालाबाजारी के चावल लदे पिकप जगवन गाँव में किचड़ भरे सड़क पर गई,पिकप का पिछा कर रहे ग्रामीणों ने पतौना ओपी थाना पुलिस को फोन पर जानकारी दिया! पतौना ओपी पुलिस की गस्ती के लिए आ रहे गाड़ी देख कालाबाजारी के चावल से लदे पिकप एवं विक्रेता बाइक छोड़ फरार हो गया! घटना स्थल से बरामद सभी  सामग्रियों को पतौना ओपी पुलिस ने बिस्फी थाना को सूपूर्द कर दिया! इस घटना को बलहा वार्ड संख्या पांच के दर्जनों उपभोक्ताओं ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ थाना आवेदन दर्ज कर उचित कार्यवाही एवं लाइसेंस रद्द करने का मांग किया! इस घटना को बिस्फी मार्केटिंग अॉफिसर भी संज्ञान मे लेते हुए जनवितरण प्रणाली विक्रेता दुकान को जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर उचित कार्यवाही की जाएगी!

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST