वार्ड सदस्य के चेक से मुखिया पति ने उड़ाया 3 लाख रुपये, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से किया इंकार

मोतिहारी। जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के राजेपुर नवादा के मुखिया उमा देवी के पति रविन्द्र पड़ित ने वार्ड सदस्य निर्भय सिंह के खाता से 3 लाख रुपये दूसरे एकाउंट में आरटीजीएस कर दिया। वार्ड सदस्य का आरोप है कि मुखिया पति ने जल-नल योजना के कार्य मे कमीशन की मांग किया था
लेकिन मेरे द्वारा कमीशन देने से इंकार कर दिया गया तो मुखिया पति ने साजिश के तहत पंचायत के ही श्री भगवान सहनी से मेरे बैग में रखे चेक को चोरी से मंगवा लिया और उस चेक से अखिलेश सिंह के ज्योति ट्रेडर्स के बैंक खाता में 3 लाख रुपये आरटीजीएस कर दिया। इस मामले में जब वार्ड सदस्य निर्भय सिंह ने पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष को प्रथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया तो थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया है, साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस नही प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। वही एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST