-->

मेरी ब्लॉग सूची

बिहार में कोरोना विस्फोट, आज फिरे मिले 1432 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुँचा 19 हजार के पास

बिहार में कोरोना विस्फोट, आज फिरे मिले 1432 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुँचा 19 हजार के पास


PATNA:
बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को फिर 1432 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18853 हो गयी है. बता दें कि पटना में 162, ईस्ट चंपारण में 124, गया में 50 खगड़िया में 43 भागलपुर में,61, भोजपुर में 45, बेगूसराय में 114 कोरोना के मरीज मिले है. जिससे सूबे का हालात खराब होते जा रहा है.


वहीं पिछले 24 घंटे में दो चिकित्सकों की कोरोना से मौत हो गई है।  मंगलवार की सुबह पटना एम्स अस्पताल में व‍िगत कई द‍िनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे कोरोना संक्रमित वर‍िष्‍ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर एनके स‍िह की मौत हो गई। वहीं गया के भी एक चिकित्सक की कोरोना से मौत हो गई है।

0 Response to "बिहार में कोरोना विस्फोट, आज फिरे मिले 1432 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुँचा 19 हजार के पास"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST