बिहार में 1109 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 11 की मौत, राज्य में संक्रमितों की संख्या 28,564 हुई

BIHAR: बिहार में 1109 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इनमें 20 जुलाई को 431 नए संक्रमित और 19 जुलाई व इसके पूर्व के 678 नए संक्रमितों की पहचान शामिल है। वहीं, 11 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटे में 1206 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो गए। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने को दर बढ़कर 65.61 फीसदी हो गयी। राज्य में अबतक कुल 28, 564 संक्रमितों की पहचान की गई है। 


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 1109 नए संक्रमितों की पहचान की गई। 20 जुलाई को 431 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें अरवल में 11, बाँका में 6, भागलपुर में 51, बक्सर में 21, दरभंगा में 7, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 46, जमुई में 1, जहानाबाद में 26, लखीसराय में 8, मधेपुरा में 11, मधुबनी में 3, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 50, नालंदा में 2, नवादा में 1, पटना में 69, पुर्णिया में 11, सहरसा में 26, शेखपुरा में 14, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 11, सुपौल में 8, वैशाली में 14, पश्चिमी चंपारण में 5 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में अबतक 18,741 संक्रमित स्वस्थ हो चुके
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 28,564 संक्रमित मरीजों में से 18, 741 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही, राज्य में अभी कोरोना के  कुल 9624 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 1206 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया। साथ ही, सभी को होम क्वारंटीइन में रहने की सलाह दी गयी है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST